उत्तर प्रदेश : अंतिम संस्कार से लौट रहे लोगों की गाड़ी जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आयी, छह की मौत, 11 घायल
Varanasi news : पुलिस के अनुसार यात्री वाहन (Pickup van) में कुल 17 लोग सवार थे और वाराणसी (varanasi) में किसी का दाह संस्कार (funeral) करने के बाद लौट रहे थे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Uttar Pradesh news : जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के ट्रक और एक यात्री (पिकअप) वाहन में भिड़ंत हो गई जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गयी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 8 को मामूली चोटें आयी है. पुलिस ने यह जानकारी कि यह लोग अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे. घटना अहले सुबह तीन बजे की है.
पुलिस के अनुसार यात्री वाहन में कुल 17 लोग सवार थे और वाराणसी में किसी का दाह संस्कार करने के बाद लौट रहे थे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्ष की बुजुर्ग धनदेई देवी की मौत हो गई थी.
Six people died, few injured after a pickup vehicle returning from Varanasi collided with a truck at around 3 am in Jaunpur. One critically injured patient is being taken to Varanasi. Case registered & probe on: Manish Kumar Verma, DM Jaunpur pic.twitter.com/iEziWjrYbb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2021
कुमार ने कहा कि मृतका का दाह संस्कार करने के लिए उनके दामाद लक्ष्मी शंकर यादव अपने गांव के 17 लोगों के साथ वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट गए थे. दाह संस्कार कर सभी यात्री वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे. कुमार ने बताया कि जैसे ही वाहन जौनपुर सीमा में घुसा, वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर छह की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर और 8 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये.
मरने वालों के नाम अमर बहादुर यादव (58),राम सिंगार यादव (38),मुन्नीलाल (38),इंद्रजीत यादव (48),कमला प्रसाद यादव (60) रामकुमार (65) है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी. घायलों को पिंडरा और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
Also Read: VIDEO : राज्यसभा में भाषण के दौरान रो पड़े पीएम मोदी, जानें कब-कब संसद में हुए हैं भावुक…
Posted By : Rajneesh Anand