योगी सरकार पर ओवैसी ने लगाई आरोपों की झड़ी, पूछा- क्यों एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं मुस्लिम, योगी सरकार ने दिया ये करारा जवाब
UP Election, Assembly elections in UP, Uttar Pradesh Election News: यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव को लेकर राजनीति दल जी जान से लोगों को रिझाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बलराम पुर में एक सभा को संबोधित किया.
-
ओवैसी ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
-
सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुस्लिम अपराधियों के
-
मंत्री मोहसिन रजा ने ओवैसी को दिया जवाब
UP Election, Assembly elections in UP, Uttar Pradesh Election News: यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव को लेकर राजनीति दल जी जान से लोगों को रिझाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बलराम पुर में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार मुसलिम अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है.
ओवैसी ने कहा कि यूपी के योगी सरकार राज में 2017 से 2020 के बीच 6475 एनकाउंटर हुए हैं. लेकिन एनकाउंटर में सबसे ज्यादा मुस्लिम अपराधी को निशानी बनाया गया है. मरने वालों की तादाद 37 फीसदी मुसलमानों की है. उन्होंने कहा कि आखिर मुस्लिमों के साथ ऐसा जुल्म क्यों हो रहा है. बता दें, उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 18 से 19 फीसदी के लगभग है.
6475 encounters took place b/w 2017 & 2020. Of those who were killed in encounters, 37% were Muslims. Why this oppression? Is govt working as per Constitution? This will be decided by the people of Uttar Pradesh: AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Balrampur (14.03,2021) pic.twitter.com/jwCDPLapIm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2021
बता दें, एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के बलरामपुर के उतरौला विधानसभा से एआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और योगी सरकार की खूब आलोचना की, और उन्हें मुस्लिम विरोधी बताया. ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में मुस्लिमों को टारगेट कर रही है.
संविधान की धज्जियां उड़ा रही है योगी सरकार: बलरामपुर से सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने योगी सरकार पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का भी आरोप लगाया. ओवैसी ने कहा कि, संविधान में सबको बराबर का दर्जा दिया गया है लेकिन योगी सरकार सिर्फ एक ही मजहब और जाति की बात करती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. और यह सब योगी सरकार की शह पर हो रहा है.
योगी के मंत्री ने किया ओवैसी पर पलटवार: इधर, असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. रजा ने कहा कि, असदुद्दीन ओवैसी अपराधियों को एनकाउंटर की बात कर रहे है, उन्हों तो लोगों को राय देनी चाहिए कि बैरिस्टर बनें, अफसर बनें, अपराधी कोई ना बने. उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का विभाजन करने वाले लोग रहे हैं.
जनसभा में ओमप्रकाश राजभर और अब्दुल मन्नान भी शामिल: ओवैसी की सभा में सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी सरकार को 29 जातियों को आरक्षण देने की बात कही थी. लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें आरक्षण नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया.
Posted by: Pritish Sahay