UP News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज से सफर करना हुआ महंगा, टोल के दरों में बढ़ोतरी, जानें नई दरें

Uttar Pradesh News हाल ही में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की बोर्ड बैठक में नए रेट पर मुहर लगाई गई है. सीतापुर रोड स्थित इटौंजा और खैराबाद टोल प्लाजा पर इसी तैयारी हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 10:32 AM

Uttar Pradesh News: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वालों की जेब का बोझ आज से बढ़ जाएगा. आज से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर टोल टैक्स के नए रेट लागू हो गए. रात 12 बजे के बाद से नए रेट वसूले जा रहे थे. यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Authority) ने एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स (Toll Tax) की दरों में बढ़ोतरी कर है. दरों में पांच रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. प्रति किलोमीटर की बात करें तो 10 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ोतरी की गई है.

हाल ही में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की बोर्ड बैठक में नए रेट पर मुहर लगाई गई है. सीतापुर रोड स्थित इटौंजा और खैराबाद टोल प्लाजा पर इसी तैयारी हो गई है. एनएचएआई के मैनेजर सुजोत गुप्ता ने बताया कि कार, जीप और वैन 45 रुपये से बढ़कर 50 रुपये टोल देना पड़ेगा. दोनों तरफ 65 से बढ़कर 75 रुपये टोल लगेगा. बस-ट्रक को 90.75 रुपये और बड़े व्यवसायिक वाहनों को 173.25 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में चुकाने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि पहली सितंबर से बढ़ी टोल दरें लागू कर दी गयी है.

Also Read: UP News: यूपी में 16 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर, अपर मुख्य सचिव पद से हटाए गए नवनीत सहगल

दोनों प्लाजा पर वाहनों की टोल दरें समान हैं. बता दें कि 2019 में भी टोल दरों में इजाफा किया गया था. जेपी इंफ्राटेक ने करीब 130 करोड रुपए खर्च करके एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी-सिक्योरिटी इंतजाम किए हैं. इसे आधार बनाते हुए नई दरें प्रस्तावित की गई थी जिसे बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई है. 2019 से यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरें नही बढ़ाई गई थी. अब हल्के वाहनों के लिए 10 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है.

Next Article

Exit mobile version