Loading election data...

UP News: योगी सरकार ने यूपी के मदरसों पर लिया बड़ा फैसला, अब उम्र के हिसाब से ही मिलेगा दाखिला

Uttar Pradesh News: योगी सरकार यूपी के मदरसों में पढ़ने के लिए आयु सीमा निर्धारित करेगी. प्रदेश के सभी मान्‍यता प्राप्‍त और अनुदानित मदरसों में आयु सीमा के मानक लागू होंगे. यह जानकारी से योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2022 2:17 PM
an image

Uttar Pradesh News: योगी सरकार यूपी के मदरसों में पढ़ने के लिए आयु सीमा निर्धारित करेगी. प्रदेश के सभी मान्‍यता प्राप्‍त और अनुदानित मदरसों में आयु सीमा के मानक लागू होंगे. यह जानकारी से योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब छात्रों को दाखिला इन्‍हीं मानकों के आधार पर दिया जाएगा. आयु सीमा पाठ्यक्रम के हिसाब से तय होगी.

यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रमों को किसी भाषा विश्वविद्यालय से मान्यता दिलाए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसी तरह मदरसा शिक्षा परिषद की मिनी आईटी अब तभी खोली जाएंगी जब उन्हें मान्यता मिल जाएगी.

Also Read: Lucknow News: 1 रुपए की पर्चा 100 में, मुफ्त टेस्ट की लगेगी फीस, अब सरकारी अस्पताल भी ढीली करेगा आपकी जेब

बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया था. मदरसे में पढ़ाई शुरू होने से पहले अब बच्चे राष्ट्रगान गायेंगे. इस संबंध में शासन से आदेश भी जारी कर दिया था. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड से संबंधित सभी मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया. वहीं यूपी सरकार ने अब सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाले टीचर्स एजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) की तर्ज पर मदरसा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (एमटीईटी) आयोजित कराने का भी फैसला किया था. योगी सरकार के इस फैलसे के बाद प्रदेश सरकारी मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसों में अब मदरसा प्रबंधक सीधे अपने स्तर पर रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाएंगे.

Exit mobile version