यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक में आदेश दिया कि नाइट कर्फ्यू का हर हाल में कड़ाई से पालना किया जाए. पुलिस सर्तक रहकर 10 बजे तक दुकानें बंद करवाएं. वहीं लोगों को रात में अनावश्यक न घुमने दे.
उन्होंने कहा कि कोविड के अन्य राज्यों में मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए हमे सचेत और सावधान रहने की जरूरत है. सभी जिलों, विशेषकर अन्य राज्यों को जोड़ने वाले बॉडर्र के जिलों में हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. सभी जिलों में अब भी कोविड प्रोटोकॉल का बेहद कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जनपद में रात्रि दस बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को बेहद प्रभावी बनाया जाए. सभी जगह पर पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, जिससे कि रात 10 बजे तक सभी दुकानें बंद हो जाएं. इतना ही नहीं, पुलिस यह भी देखे कि रात दस बजे कि कहीं पर भी लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें, जो भी अनावश्यक सड़कों पर दिखे उनको तत्काल ही घर भेजने की व्यवस्था भी करें.
Also Read: आगरा में जहरीली शराब से ही हुई थी 10 मौत, FSL की जांच में हुई पुष्टि, कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
फिलहाल दूसरे राज्यों की अपेक्षा यूपी में कोरोना के मामले कम है. यूपी वैक्सीनेशन के मामले में भी नंबर 1 पर है. अब तक प्रदेश में 7,10,73,105 कोरोना की जांचें की जा चुकी हैं. बीते 24 घंटों में 187218 कोविड सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 22 नए केस मिले. सक्रिय केसों की बात करें तो जहां यूपी में सक्रिय केस रोजाना कम हो रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में 49,752, केरल में 1,59,355, कर्नाटक में 19,784, तमिलनाडु में 18,603, आंध प्रदेश में 13,677, उड़ीसा में 7,885, असम में 6,658, पश्चिम बंगाल में 9,217, तेलंगाना में 6,276 कुल कोरोना के एक्टिव केस दर्ज किए गए.
Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने किसानों के साथ की अहम बैठक, लिए ये अहम फैसले
Posted By Ashish Lata