15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली मेयर सीट SC महिला होने की उम्मीद, प्रत्याशी की तलाश में जुटीं पार्टी, जानें SP-BJP के मजबूत दावेदार

बरेली नगर निगम के मेयर का पद एससी महिला के लिए आरक्षित होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके चलते सभी दल एससी महिला प्रत्याशियों की तलाश में जुट गए हैं. बरेली मेयर की सीट कभी भी एससी के लिए रिजर्व नहीं हुई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं. मगर, इन्हीं तैयारियों के बीच बरेली नगर निगम के मेयर का पद एससी महिला के लिए आरक्षित होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके चलते सभी दल एससी महिला प्रत्याशियों की तलाश में जुट गए हैं. बरेली मेयर की सीट कभी भी एससी के लिए रिजर्व नहीं हुई है.

मेयर सीट महिला एससी के लिए रिजर्व होने की उम्मीद

यह सीट सामान्य (अनारक्षित) पुरुष, महिला और पिछड़ी (ओबीसी) जाति के लिए आरक्षित हो चुकी है. मगर, एससी नहीं हुई है. इसलिए चक्रानुक्रमांक आरक्षण फार्मूले के मुताबिक बरेली मेयर सीट महिला एससी के लिए रिजर्व होने की काफी उम्मीद है. पिछली बार मथुरा नगर निगम का मेयर का पद एससी, और मेरठ नगर निगम मेयर का पद एससी महिला के लिए रिजर्व था.

सीटों में फेरबदल होना तय

फिरोजाबाद और वाराणसी ओबीसी महिला, सहारनपुर और गोरखपुर ओबीसी, लखनऊ कानपुर और गाजियाबाद नगर निगम का मेयर पद सामान्य महिला, जबकि आगरा, प्रयागराज (इलाहाबाद), बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और अयोध्या नगर निगम मेयर के पद सामान्य जाति के लिए आरक्षित थे. मगर, इस बार चक्रनुक्रमांक आरक्षण फार्मूले से सीटों में फेरबदल होना तय है. जिसके चलते बरेली, मुरादाबाद प्रयागराज और आगरा में से एक नगर निगम एससी महिला होना तय है.

दलों ने शुरू की एससी महिला दावेदारों की तलाश

इसमें सबसे अधिक बरेली की संभावनाएं हैं. क्योंकि, आगरा एससी के लिए आरक्षित हो चुकी है. बरेली मेयर सीट एससी महिला के लिए आरक्षित होने की संभावनाओं के बीच भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस आदि दलों ने एससी महिला दावेदारों की तलाश शुरू कर दी है. सपा पूर्व विधायक विजयपाल सिंह की पुत्रवधू डॉ. हर्षा सिंह पर दांव लगाने की तैयारी में हैं. वह एमबीबीएस स्किन स्पेशलिस्ट हैं. उनके पति डॉ.अजय पाल सिंह भी डॉक्टर हैं.

भाजपा इस उम्मीदवार पर लगाएगी दाव

पूर्व विधायक विजयपाल सिंह को एससी समाज में मजबूत माना जाता है. वह एससी में जाटव समाज से हैं. उनकी एससी, मुस्लिम के साथ ही हर समाज में मजबूत पकड़ मानी जाती है. भाजपा में मनोज थपलियाल मजबूत दावेदार हैं. उनकी पत्नी को लड़ाया जा सकता है. वह एससी समाज में बाल्मीकि समाज से आते हैं. भाजपा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह पत्नी भारती सिंह को मेयर का टिकट दिलाने की कोशिश में लगे हैं.मगर, बसपा और कांग्रेस दावेदार की तलाश में हैं.

बरेली में एक नगर निगम बढ़ी

बरेली में पिछली बार 16 नगर निगम थे. इस बार शाहजहांपुर नगर पालिका को नगर निगम बनाया गया है. शाहजहांपुर को भी ओबीसी के लिए आरक्षित होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: UP: बसपा सोशल इंजीनियरिंग छोड़ पुराने ट्रैक पर लौटी, जानें मायावती का निकाय और लोकसभा चुनाव का प्लान
तीन नगर निगम एससी के लिए रिजर्व

नगर निकाय चुनाव 2017 में मथुरा एससी, और मेरठ एससी महिला के लिए रिजर्व थी. मगर, इस बार एक नगर निगम बढ़ी है.इसलिए तीन नगर निगम एससी के लिए आरक्षित होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें दो एससी महिला, और एक एससी पुरुष के लिए रिजर्व होने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें