Lucknow News: नवंबर में हो सकता है नगर निकाय चुनाव, विभागीय मीटिंग में तय होगा फार्मूला

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. प्रदेश यह चुनाव नवंबर में हो सकता है. इसके लिए वार्डों के गठन, परिसीमन व सीटों के आरक्षण पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. चुनाव को लेकर जल्द ही विभागीय मंत्री के साथ अधिकारियों की मीटिंग हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 1:10 PM
an image

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. प्रदेश यह चुनाव नवंबर में हो सकता है. इसके लिए वार्डों के गठन, परिसीमन व सीटों के आरक्षण पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. चुनाव को लेकर जल्द ही विभागीय मंत्री के साथ अधिकारियों की मीटिंग हो सकती है.

आरक्षण पर हो रहा मंथन

साल 2017 में 16 नगर निगम, 198 पालिका परिषद, 438 नगर पंचायत थीं, लेकिन इस बार परिसीमन, आबादी, जातिवार जनसंख्या बदलने से 17 नगर निगम, 200 पालिका परिषद, 517 नगर पंचायत हो गई हैं. नए गठित नगर निकायों में वार्डों के गठन, परिसीमन, सीटों के आरक्षण पर हो रहा मंथन चल रहा है.

विभागीय मीटिंग में तय होगा फार्मूला

चुनाव से पहले नए गठित नगर निकायों में वार्डों का गठन होना है. जैसे ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है वैसे ही वार्डों का आरक्षण किया जाएगा. इसके बाद मेयर और अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण होगा. इस संबंध में विभागीय मीटिंग के बाद फार्मूला तय किया जाएगा, और फिर प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ से सामने रखा जाएगा.

Exit mobile version