Nikay Chunav: निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में ना हो नाम तो करें ये काम, लास्ट डेट के बाद नहीं मिलेगा मौका

यूपी नगर निकाय चुनाव का आरक्षण जारी हो गया है. निर्वाचन आयोग 14 दिसंबर के बाद किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. मगर, मतदाता नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं. इसके लिए बूथ के बीएलओ को फार्म भरकर देना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2022 11:52 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का आरक्षण जारी हो गया है. इसके बाद दावेदार टिकट की कोशिश में लगे हैं. निर्वाचन आयोग 14 दिसंबर के बाद किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. मगर, मतदाता नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं. इसके लिए बूथ के बीएलओ को फार्म भरकर देना होगा. इसके बाद नाम शामिल हो जाएगा.

वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने का एक और मौका

नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए एक और मौका दिया है. निकाय की मतदाता सूची से जिन मतदाता के नाम छूट गए हैं. मतदाता नामांकन की अंतिम तिथि तक आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए मतदाता को आपको अपने क्षेत्र के बीएलओ को आवेदन फॉर्म देना होगा.इसके बाद नाम शामिल हो जाएगा.राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद बरेली के सबंधित अफसरों ने बीएलओ को निर्देश दे दिए हैं.

बरेली में बढ़े 1.41 लाख मतदाता

जिला प्रशासन मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर चुका है.इसमें 1310640 मतदाता सामने आए हैं.यह मतदाता निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पिछली बार चुनाव से करीब 1.41 लाख मतदाता अधिक हैं.इसके साथ ही 93 पोलिंग बूथ भी बढ़े हैं.यह बढ़कर 1183 हो गए हैं, जबकि पहले 1090 बूथ थे. यह बूथ 338 पोलिंग स्टेशनों पर हैं.इस बार मतदान के लिए 11 पोलिंग स्टेशन भी बढे हैं.

Also Read: UP Nagar Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव के आरक्षण पर आपत्ति दाखिल करने का आज अंतिम मौका, जानें कैसे करें
नगर निगम, नगर पालिका, और नगर पंचायत में मतदाता

  • बरेली नगर निगम में मतदाताओं की संख्या- 832948

  • नगर पालिका नवाबगंज: 39744

  • नगर पालिका बहेड़ी: 59908

  • नगर पालिका फरीदपुर: 70849

  • नगर पालिका आंवला: 59855

  • नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां: 21154

  • नगर पंचायत रिठौरा: 13431

  • नगर पंचायत धौराटांडा: 19701

  • नगर पंचायत मीरगंज: 19601

  • नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी: 24169

  • नगर पंचायत शाही: 12988

  • नगर पंचायत शीशगढ़: 20553

  • नगर पंचायत सेंथल: 13865

  • नगर पंचायत फरीदपुर (बहेड़ी): 6526

  • नगर पंचायत रिछा: 17337

  • नगर पंचायत देवरनिया: 19364

  • नगर पंचायत शेरगढ़: 14080

  • नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी: 10781

  • नगर पंचायत बिशारतगंज: 13540

  • नगर पंचायत सिरौली: 20246

रिपोर्ट मुहम्मद- साजिद, बरेली

Exit mobile version