Uttar Pradesh: नोएडा के Twin Tower में ब्लास्ट की तैयारी पूरी, 9 सकेंड में जमींदोज होगी 40 मंजिला इमारत

Uttar Pradesh News: बता दें कि सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में करीब 4 घंटे के लिए अथॉरिटी दोनों सोसायटी के निवासियों को खिड़की-दरवाजे बंद रखने और खुले में एमराल्ड कोर्ट की तरफ न निकलने की सलाह देगी. ट्रायल ब्लास्ट को एजेंसी करीब 5 किलो विस्फोटक मंगवा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 11:55 AM

Uttar Pradesh News: सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी (supertech ) में टि्वन टावर (noida twin tower) ढहाने के लिए 10 अप्रैल को ब्लास्ट (Noida Twin tower test blast) किए जाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. टेस्ट ब्लास्ट 10 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे किया जाएगा. इसके लिए 10 अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे एक्स्प्लोसिव टि्वन टावर लाया जाएगा. दो से ढाई घंटे में पिलर में एक्स्प्लोसिव लगाया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा.

बता दें कि सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में करीब 4 घंटे के लिए अथॉरिटी दोनों सोसायटी के निवासियों को खिड़की-दरवाजे बंद रखने और खुले में एमराल्ड कोर्ट की तरफ न निकलने की सलाह देगी. ट्रायल ब्लास्ट को एजेंसी करीब 5 किलो विस्फोटक मंगवा रही है. यह पांच पिलर में लगाया जाएगा. पिलर में जहां पर विस्फोटक लगाया जाएगा उसे वायर गेज, जियो टेक्सटाइल फाइबर से कवर किया जा रहा है. ग्रीन शीट या सेफ्टी नेट लगाई जाएगी. ब्लास्ट होने पर मलबा न बिखरने पाए इसलिए कवर शीट लगाई जाएगी.

Also Read: UP News: आधी रात को सीएम योगी के दफ्तर का ट्विटर हैंडल हैक, यूपी सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

टेस्ट ब्लास्ट के जरिए क्षमता का परीक्षण किया जाएगा. इसकी एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. ये टेस्ट ब्लास्ट ही बताएगा कि 22 मई को दोनों टावरों को गिराने में कितना एक्स्प्लोसिव का इस्तेमाल किया जाए. नौ अप्रैल से ही टिवन टावर सुरक्षा के घेरे में रहेगा. यहां जवान तैनात किए जाएंगे. साइट के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि टेस्ट ब्लास्ट के दौरान कोई बड़ा धमाका नहीं होगा. इसके अलावा धूल बाहर तक नहीं जाएगी.

बता दें कि ट्विन टावर बनाने में नियमों की अनदेखी की गई थी. इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने भी भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुए गंभीर टिप्पणी की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभागीय जांच के निर्देश दिए थे.

Next Article

Exit mobile version