मुंबई में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए अब अपने मूल राज्य से जुड़ने का एक और रास्ता खुलने जा रहा है. यूपी के मुंबईकरों का ध्यान रखने का फैसला योगी सरकार की ओर से किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार मुंबई में एक नया कार्यालय स्थापित करने जा रही है, जिसका उद्देश्य होगा महाराष्ट्र में रह रहे यूपी के निवासियों को अपने प्रदेश में निवेश करने, उनके हितों की रक्षा व उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना.
UP govt to open their office for UP residents living in Mumbai; office to look after their jobs, interests and other conveniences
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 10, 2022
मुंबई में यूपी नौकरी, व्यवसाय और कामगारों की सहूलियत और उनके हितों की रक्षा के लिए योगी का दफ्तर बनकर तैयार होगा. मुंबई में अब यूपी सरकार का यह प्रस्तावित दफ्तर होगा. इसके साथ ही यूपीवासियों के लिए राज्य में बिजनेस एनवायरमेंट और व्यवसाय प्रोत्साहन के आइडिया पर भी काम करने का फैला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यालय के माध्यम से राज्य के उन तमाम निवासियों से जुड़ना संभव हो सकेगा जो लंबे समय से मुंबई में नौकरी या व्यसाय के लिए रह रहे हैं.
Also Read: UP: सपा नेता आजम खान की जमानत पर फैसला आज, वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़े मामले में HC सुनाएगा फैसला
आपको बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक मुंबई की 1 करोड़ 84 लाख जनसंख्या में लगभग 50 से 60 लाख उत्तर भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमें यूपी से आने वालों की संख्या सर्वाधिक है.