UP Violence : उत्तर प्रदेश में पिछले दो शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद पहले कानपुर में हंगामा हुआ तो अगले हफ्ते प्रयागराज में भी जमकर बवाल काटा गया. वहीं आज होने जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हैं. एक बार फिर से शहर का माहौल ना खराब हो और किसी तरह की कोई हिंसा और उपद्रव ना हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयागराज से गोरखपुर तक पुलिस ने जमीन पर खास तैयारी है और हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए एक प्लान बना लिया गया है.
Prayagraj, UP | Police conduct security surveillance using drones to ensure law & order situation
Adequate forces have been deployed at sensitive locations. We are prepared for all situations. Police patrolling is being conducted regularly: KG Singh Kaushambi CO (16.06) pic.twitter.com/NF2P5wwAWK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 16, 2022
बता दें कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज के अलावा सहारनपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी और जालौन में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. इसमें 13 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अब तक यूपी पुलिस 357 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पिछले शुक्रवार को प्रयागराज के जिस अटाला इलाके में हिंसा और पत्थरबाजी हुई थी. उसी इलाके में एक बार फिर से पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स का जमावड़ा है. वहीं ड्रोन की मदद से भी संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है.
Gorakhpur | Police conduct security surveillance using drones to ensure law & order situation
Last week, 54 houses were identified where bricks & stones were found stored. After today's surveillance again few houses identified. Police patrolling being conducted regularly:SP City pic.twitter.com/1mb79dR0yn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 16, 2022
प्रदेश के कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से संवाद करने में जुटा हुआ है. कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है. आरएएफ और पीएसी जैसे सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस के मुस्तैद होने का दावा किया. एजीडीजी ने प्रदेश में सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जुमे की नमाज से पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के स्तर पर धर्मगुरुओं से जनसंपर्क किया गया है. सभी का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है.