यूपी की राजधानी को दहलाने की साजिश नाकाम, पीएफआई के दो आतंकी गिरफ्तार, भाजपा-संघ के लोग थे निशाने पर
uttar pradesh news : उत्तर प्रदेश राजधानी को बम के धमाकों से दहलाने की साजिश को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है. Two PFI members arrested, Big conspiracy failed,bjp ,rss
-
लखनऊ को बम के धमाकों से दहलाने की साजिश नाकाम
-
भाजपा व संघ के लोग भी इनके निशाने पर थे
-
केरल से आए पीएफआई संगठन के दो आतंकियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ को बम के धमाकों से दहलाने की साजिश को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है. भाजपा व संघ के लोग भी इनके निशाने पर थे. केरल से आए पीएफआई संगठन के दो आतंकियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर विस्फोटक बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आतंकियों में पीएफआई का कमांडर अन्सद बदरुद्दीन निवासी नसीमा मंजील मुडियोर कालम, जिला पत्थानामथिट्टा, केरल और फिरोज खान निवासी कुजीचलीलनि उआकारा जिला कालीकट, केरल है. इनके पास से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, सात कारतूस, दो पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद किया गया है.
Also Read: तीसरी का बच्चा और यह हरकत! टेस्ट में नंबर कम आए तो घर से भागा, रची अपने अपहरण की कहानी
एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों के निशाने पर आरएसएस और बीजेपी के कई नेता थे
Posted By : Amitabh Kumar