Loading election data...

PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करना एक शख्स को पड़ा भारी, UP पुलिस ने चेन्नई से किया गिरफ्तार

पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चेन्नई से एक 62 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मनमोहन मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तजिनक टिप्पणी की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 9:42 AM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की एक टीम ने चेन्नई में रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

एक निजी रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स की पहचान 62 साल के मनमोहन मिश्रा के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है और करीब 30 सालों से चेन्नई में रह रहा है. मनमोहन पैन कार्ड और आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए एक एजेंट के रूप में काम करते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तजिनक टिप्पणी की थी. वीडियो हिंदी में होने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ. कुछ लोगों ने वीडियो को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया.

वीडियो में ये कंटेंट थे मौजूद

वीडियो छह महीने पुराना बताया जा रहा है. जिसमें शख्स मांग कर रहा है कि मोदी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कोविड और लॉकडाउन के समय में लोगों के लिए पर्याप्त काम नहीं किया. यही नहीं शख्स ने नरेंद्र मोदी, अमेरिका और पड़ोसी चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों के बारे में कई कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बताते हुए वीडियो भी बनाए हैं. शख्स ने पीएम को माफिया सरगना बताया और कहा कि उन्होंने देश को अस्थिर किया है.

माधवरम के ACP अरुल संतोष मुत्थू ने TNM को बताया कि यूपी पुलिस ने मिश्रा को हिरासत में लेने से पहले माधवरम पुलिस को सूचना दे दी थी. उत्तर प्रदेश ले जाने से पहले मिश्रा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मिश्रा को किन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है, इसे लेकर अभी जानकारी नहीं है.

Posted By Ashish Lata

Exit mobile version