UP: जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हंगामा, सहारनपुर में प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. वहीं प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2022 3:25 PM
an image

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. वहीं प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद हंगामें और पथराव की खबरें सामने आ रही है. प्रयागराज में पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं. सहारनपुर की जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज पढने के मस्जिद के बाहर नारे बाजी की. हजारों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए सड़को पर उतर आए. इस प्रदर्शन के कारण रोड जाम हो गए. वाहनों की कतार लग गई, वहीं युवकों ने तालियां बजाकर अपना विरोध करना शुरू कर दिया.

जानकारी के अुनसार शहर की जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज के लिए लोग एकत्र हुए थे. निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के विरोध में सहारनपुर की जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. बता दें कि कानपुर में हुए हंगामे के बाद प्रदेशभर में हाई अलर्ट है. डीजीपी मुख्यालय ने जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है.


Also Read: किसान ने बैंक से लिया 40 हजार का लोन, बढ़कर हुआ 1.80 लाख, बैंक कर्मचारी की बात सुनते ही सदमे से मौत

वहीं लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने कहा कि जुम्मे की नमाज़ की संवेदनशीलता को देखते हुए हम सतर्क हैं. यहां संवेदनशीलता बनी रहती है इसलिए हमने 144 लागू की है. अगर कोई इस बीच अपना कार्यक्रम करना चाहता है तो वे हमसे अनुमति लेकर कर सकता है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के संवेदनशील ज‍िलों में जुमे की नमाज के चलते आज धारा 144 लागू की गई है. इसी के साथ पूरे प्रदेश में पुल‍िस अलर्ट मोड पर है.

Exit mobile version