पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में किसी को भी परेशानी ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. लोगों की साहयता के लिए जारी इस हेल्पलाइन नम्बर पर कुछ शरारती तत्व मजाक बनाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया, यूपी के रामपुर से जहां पर एक सिरफिरे शख्स ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करके 4 समोसे और पान के लिए ऑडर दिया.
उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने जरूरत मंदों की सहायता को लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुल्स से मदद मांग सकें. लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस हेल्पलाइन नम्बर पर लोग पिज्जा, पान और समोसे की मांग कर रहे हैं. इस पर रामपुर डीएम अजनी कुमार सिंह कहा कि एक शख्स, जिसने ‘समोसा’ की मांग को लेकर कंट्रोल रूम को फोन किया था, उसे सजा के तौर पर नाली साफ करने के लिए कहा गया था. उन्होंने आगे कहा कि कंट्रोल रूम उनके लिए होते है जिन्हें मदद की ज़रूरत होती है, जबकि कुछ शरारती लोग मस्ती के लिए कॉल करते हैं. आमतौर पर हमने उन्हें चेतावनी दी थी और ना मानने पर हमने ऐसे लोगों को शर्मसार करने का फैसला किया .
डीएम अजनी कुमार सिंह ने आगे कहा कि हमारे पास मदद के लिए कुछ जरूरी कॉल आये और ङमने उनकी मदद की. जैसे एक गर्भवती शिक्षका की हमने मदद की, वह जिले को छोड़कर घर वापस जाना चाहती थी. लेकिन हमने उसे यहां रहने की सलाह दी और नियमित जांच कराने के लिए उसके पास एक डॉक्टर के साथ दवाइयां और भोजन भी भेजा. रामपुर प्रशासन ने इस तरह के हर उल्लंघन के लिए 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस से दौरान लोगों की समस्या दूर करने के लिए बने कंट्रोल रूम को समोसा का ऑर्डर दे दिया. जिलाधिकारी औंजनेय कुमार सिंह ने पहले उसे 4 समोसे भिजवाये. फिर उस व्यक्ति को कंट्रोल रूम को बेवजह परेशान करने के लिए सामाजिक कार्य के तहत नाली की सफाई का काम सौंप दिया. बाकायदा उनसे नाली की सफाई भी करायी गयी. इसे डीएम साहब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया.