UP: RSS दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में UP ATS का बड़ा खुलासा, सामने आया PFI कनेक्शन
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में दो सहित छह स्थानों पर आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी राज मोहम्मद पर UP ATS ने बड़ा खुलासा किया है. UP ATS ने बताया कि आरोपी राज मोहम्मद PFI का सदस्य है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में दो सहित छह स्थानों पर आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी राज मोहम्मद पर UP ATS ने बड़ा खुलासा किया है. UP ATS ने बताया कि आरोपी राज मोहम्मद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सदस्य है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और जांच की जा रही है. आरोपी को पुलिस ने तमिलनाडु के पुदुकुडी से 7 जून को हिरासत में लिया था.
#UPDATE | Raj Mohammad, who had threatened to bomb 6 RSS offices at six locations including two in Lucknow, Unnao is a core member of PFI. He has been taken into remand and is being probed: UP ATS https://t.co/HcWK7hYHxI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 23, 2022
6 जून को लखनऊ और बांदा के नवाबगंज में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. बता दें कि सुलतानपुर के एक डिग्री कालेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसज कर अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाके करने की चेतावनी दी थी. उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ा दिया जायेगा.
धमकी मिलने के बाद से ही एटीएस व अन्य खुफिया एजेन्सी भी सक्रिय हो गई थी. उत्तर प्रदेश के इन दोनों के अलावा इस धमकी भरे मैसेज में कर्नाटक में भी 4 अलग-अलग जगहों पर स्थित आरएसएस कार्यालयों का जिक्र था. अवध प्रांत के पदाधिकारी ने ये धमकी भरे मैसेज देखने के बाद आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों को सूचित किया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गयी थी.