19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीः सपा नेता धर्मेंद्र यादव निकले कोरोना पॉजिटिव, अपर्णा यादव को मिली ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आयीं हैं. पहली तो यह कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आयीं हैं. पहली तो यह कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले दो दिन से बुखार की शिकायत पर उन्हें शनिवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल धर्मेंद्र यादव डॉक्टरों की देख-रेख में हैं.

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1272075446251778050

दूसरी खबर ये कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और नेता अपर्णा यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं. अपर्णा पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुकी हैं और समय समय पर पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा करती रहती हैं.

धर्मेंद्र यादव के साथ आए लोगों का होगा टेस्ट

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को 11 जून को बुखार आया था. तब उन्होंने सामान्य दवा ले ली थी. इसके बाद लखनऊ में हुई जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि धर्मेंद्र यादव के ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. धर्मेंद्र यादव के साथ आए लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा. परिवार के अन्य सदस्यों का भी एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया जा सकता है. आजतक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र यादव एक केस के सिलसिले में इलाहाबाद हाईकोर्ट गए थे. वहां से आने के बाद उन्हें बुखार और कोरोना के लक्षण दिखे. इसके बाद उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया. अब स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि वे किसके संपर्क में आने पर संक्रमित हुए हैं.

यूपी में नहीं थम रहा कोरोना

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन में पांच सौ से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों (शनिवार) में कोरोना वायरस के 503 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं.

यूपी में अब तक 13119 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 4858 हो गई है. वहीं अब तक 7875 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां अब तक 385 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें