Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे ओपी राजभर, जानें- क्या है इसके पीछे की वजह?
Uttar Pradesh News: ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि हम राज्य में गरीबों का मुफ्त इलाज, आवारा-मवेशी और जाति जनगणना का समाधान चाहते हैं. हमने चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में वृद्धि के चुनावों के दौरान मुद्दा उठाया और यह हो रहा है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को दुसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं मंगलवार को विधानसभा में सभी विधायकों ने भी शपथ ली, जिसमें समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर भी शामिल थे. शपथ लेने के बाद सुभासपा के प्रमुख ने राजधानी लखनऊ में एक बड़ा बयान दिया. ओपी राजभर ने कहा कि वे प्रदेश के लोगों को हो रही समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इन समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
We want free treatment for poor, solution for stray-cattle & caste census in state. We implied during polls of fuel price hike after elections & that's happening…I'll meet CM on police action (on checking official vehicles) on opposition leaders:SBSP chief OP Rajbhar in Lucknow pic.twitter.com/AP6rHK076J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2022
ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि हम राज्य में गरीबों का मुफ्त इलाज, आवारा-मवेशी और जाति जनगणना का समाधान चाहते हैं. हमने चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में वृद्धि के चुनावों के दौरान मुद्दा उठाया और यह हो रहा है. मैं विपक्षी नेताओं पर पुलिस कार्रवाई (आधिकारिक वाहनों की जांच पर) पर सीएम से मिलूंगा.वहीं इससे पहले उन्होंने कहा कि संख्या क्या होता है? अकेले ओम प्रकाश राजभर. अकेले हम काफी हैं. हनुमान जी अकेले गए थे और पूरी लंका जला आए.
Also Read: योगी सरकार 2.0 में इन मंत्रियों का जलवा बरकरार, मिला पहले वाला ही विभाग
दरअसल, संख्या बल न होने के बावजूद आप अपने मुद्दों पर डटे रहेंगे और जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे? इस सवाल पर ओपी राजभर ने जवाब देते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि हम अकेले ही काफी हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में छह सीटों पर जीत मिली. पार्टी 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारी थी. पत्रकार से बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार जब बड़े बड़े उद्योगपतियों का करोड़ो रुपया माफ कर सकती है तो गरीब किसानों का पैसा क्यों नहीं कर सकती?