Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) में भी धारा- 144 (Section- 144) लागू कर दी गई है. गाजियाबाद में 10 अगस्त 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी. आदेश के अनुसार, बिना अनुमति सभाओं पर रोक लगा दी है. इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे. साथ ही साथ सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अस्त्र और शस्त्र लेकर सार्वजनिक तौर पर घूमने पर भी लगी है.
To maintain the law & order situation ahead of upcoming festivals and an examination, Section 144 CrPC has been imposed in Ghaziabad district till August 10. pic.twitter.com/rcDO2mGLcL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
गाजियाबाद के जिलाधाकिरी राकेश कुमार सिंह ने धारा 144 को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि पिछले दिनों ही यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़कने के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. डीएम ने व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया को लेकर भी निर्देश जारी किया है. डीएम ने अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस और प्रशासन को देने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ साथ धार्मिक स्थलों को छोड़ लाउडस्पीकर बजाने पर रोक दी गई है. बता दें कि ये पाबंदियां 10 अगस्त तक के लिए लगाई गईं हैं.
Also Read: यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 258 नये मामले आये, कोरोना के कुल 1212 एक्टिव मामले
डीएम ने गाजियाबाद में धार्मिक स्थलों को छोड़ लाउडस्पीकर बजाने पर रोक भी लगाई है. धार्मिक त्यौहार और परीक्षाओं के चलते जिले का माहौल खराब न हो, लिहाजा 2 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. गौरतलब है कि यूपी सरकार के ये सुरक्षा इंतजाम बीते शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद किए गए हैं. कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर और लखनऊ में पहले से ही सीआरपीसी की धारा 144 लागू है.