Loading election data...

UP Monsoon Session : योगी सरकार ने पेश किया 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, जानें क्या है खास

प्रदेश की योगी सरकार ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर दिया. इस बजट में युवाओं और किसानों पर खास ध्यान रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 2:10 PM

UP Monsoon Session: यूपी की योगी सरकार ने मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन विधानसभा में अनुपूरक बजट (Supplementary budget) पेश कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया.

इस बजट के पेश करने से पहले विपक्षी दलों का हंगामा भी देखने को मिला. विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर प्रदर्शन किया. सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है.

पेश हुआ 7301.52 करोड़ का अनुपूरक बजट

प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसदी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत छोटा अनुपूरक बजट है. इसमें खासतौर पर उन बातों पर ध्यान दिया गया है, जो अत्यंत जन कल्याणकारी हैं या किसी-किसी योजना को पूरा करने के लिए हैं.

Also Read: UP Monsoon session : विपक्ष के हंगामे के बाद पहले दिन कार्यवाही स्थगित, बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे सपा विधायक
इनको मिला फायदा

इस बजट में युवाओं को रोजगार के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. गन्ना किसानों का भुगतान और अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि का बजट में प्रावधान किया गया है. राजधानी में अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण, आंगनबाड़ी, आशावर्कर और चौकीदारों के लिए मानदेय में वृद्धि, गोवंश का रखरखान और आयोध्या में पार्किंग की व्यवस्था और बेसिक इफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.

Also Read: राम की नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर जगमगाएंगे 7.5 लाख दीप, बनेगा नया रिकॉर्ड

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version