Uttar Pradesh News: गाजियाबाद में बड़ा हादसा, नाले की दीवार गिरने से पांच मजदूर मलबे में दबे, तीन की मौत

Uttar Pradesh News: पुलिस ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से पास के न्यू रेनबो स्कूल की एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके बाद नाले के निर्माण में लगे मजदूर मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2022 9:54 AM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी है. गाजियाबाद में दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया और इस में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से पास के न्यू रेनबो स्कूल की एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके बाद नाले के निर्माण में लगे मजदूर मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई.

विजय नगर के सीओ स्वतंत्र देव सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विजय नगर थाने पर सूचना मिली कि डीएवी पब्लिक स्कूल, चौकी प्रताप विहार के पास एक दुर्घटना हुई है. नगर निगम के एक नाले की खुदाई के दौरान स्कूल की दीवार नाले की खुदाई के कारण उसमें गिर गई इससे वहां काम कर रहे 11 मजदूरों में से 5 मजदूर दब गए. उन्होंने आगे बताया कि इनमें से 3 मजदूर मृत अवस्था में मिले और 2 मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: बनारस में लगा साउथ सुपरस्टार्स का जमावड़ा, काशी के रंग में रंगे एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली

नगर निगम के द्वारा सीवर बनाने का कार्य रात्रि में चल रहा था. उसी वक्त ये हादसा हुआ. स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रेगड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे पांचों मजदूरों को निकालकर हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. जहां पांच में से तीन को मृत घोषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version