Loading election data...

बदला लेने की नियत से दूसरे के घर में रखा 16 बम, पुलिस को सूचना देकर फंंसाने के चक्कर में खुद हुआ गिरफ्तार…

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. तीन लोगों ने मिलकर किसी अन्य व्यक्ति को फंसाने की नियत से उसके घर में 16 देशी बमों को रख दिया. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और जांच में सारा मामला खुलकर सामने आया.जिसके बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 11:52 AM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. तीन लोगों ने मिलकर किसी अन्य व्यक्ति को फंसाने की नियत से उसके घर में 16 देशी बमों को रख दिया. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और जांच में सारा मामला खुलकर सामने आया.जिसके बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

16 जिंदा देसी बम बरामद

दरअसल, मामला बरेली के अलीगंज थाने के खैलम गांव का है. जहां पुलिस को एक मकान में बम रखे होने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस ने फौरन इस मामले में अपनी सक्रियता तेज की और बम निरोधक दस्ते के साथ उस मकान पर पहुंची. जहां तालाशी के दौरान 16 जिंदा देसी बम बरामद किए गए. बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया.


बदला लेने के चक्कर में रची गई साजिश

एसएसपी कानपुर के अनुसार, जांच में पुलिस ने पाया कि गांव के ही तीन लोगों ने बदला लेने की नियत से मकान मालिक को फंसाने की यह चाल चली. पकड़े गए दो आरोपियों ने यह बात कबूल की है कि उन लोगों ने ही उस मकान में बम रखा ताकि उसके मालिक को फंसाया जाए. जिसमें उसने एक और तीसरे साथी के होने की बात भी कबूली है. पुलिस तीसरे आरोपी की तालाश कर रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version