11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Accident : ट्रेन से उड़ गये ट्रक के परखच्चे, चपेट में आया बाइक सवार, पांच की मौत

Train Accident : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई.Road accident, rail accident today, railway crossing, shahjahanpur police

  • रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने मारी कई वाहनों को टक्कर

  • हादसे में पांच लोगों की मौत

  • राहत एवं बचाव कार्य जारी

Train Accident : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे वाहनों से ट्रेन की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने दुर्घटना को लेकर जानकारी दी कि सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गयी.

आगे उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. ट्रेन ने दो ट्रक, एक कार और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है. अभी कुछ और शवों के मिलने की आशंका है.

बाजपेई ने बताया कि घटना कैसे हुई और रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने का सिग्नल मिला था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी था. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. रेलवे की अप एवं डाउन लाइन पर यातायात बाधित है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें