Loading election data...

Uttar Pradesh: नोएडा में दो बहनों ने 11वीं मंजिल से लगायी छलांग, एक की मौत, कारण जानकर रह जायेंगे दंग

11वीं मंजिल से छलांग लगाने पर 18 साल की बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 17 साल की छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी इलाज जारी है.

By ArbindKumar Mishra | September 11, 2022 11:25 PM

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने हा रही है. नोएडा सेक्टर 96 में एक निर्माणाधीन इमारत की 11वीं मंजिल से दो बहनें छलांग लगा दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

बड़ी बहन की मौके पर ही मौत, छोटी बहन का सफदरगंज अस्पताल में चल रहा इलाज

11वीं मंजिल से छलांग लगाने पर 18 साल की बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 17 साल की छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी इलाज जारी है.

Also Read: उत्तर प्रदेश के सांसद वरुण गांधी ने झारखंड की बेटी सुप्रीति कच्छप के सपनों को दी उड़ान

परिवार से हुआ था विवाद

पुलिस ने जांच के बाद बताया कि दोनों बहनों का अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर विवाद था. जिसके बाद दोनों बहनों के बीच मारपीट भी हुई. पुलिस ने बताया, विवाद के बाद शुक्रवार की रात दोनों बहनें घर से निकल गई थीं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि दोनों बहनें उसके बाद निर्माणाधीन इमारत में चढ़ गयीं और 11वीं मंजिल से कूद गयीं.

Also Read: नोएडा में गालीबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई थप्पड़बाज महिला, गार्ड ने कहा- मुझे न्याय चाहिए

सीसीटीवी फुटेज खंघाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों के घर से निकल जाने के बाद परिवार वालों ने उनकी काफी तलाश की. लेकिन वह नहीं मिलीं. पुलिस ने सोसायटी और आस-पास लगे सीसीटीपी कैमरे की छानबीन कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों बहनें अकेले उस इमारत में गयीं थीं या फिर उनके साथ कोई और भी था. पुलिस लड़कियों के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version