Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. बता दें किप्रदेश के ग्रामीणों को बहुत जल्द अपने पंचायत भवन में ही कई सुविधाएं मिलने वाली हैं. बता दें कि लोग बहुत जल्द ही अपने गांव के पंचायत भवन से जाति, स्थायी आवास, जन्म और मृत्यु के प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. ग्रामीणों को इन प्रमाण पत्रों के लिए बस मामूली शुल्क अदा करनी पड़ेगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दरअसल पंचायतीराज मंत्रालय ने अपने 100 दिन की जो कार्ययोजना पेश की है, उसमें पंचायत भवनों में विकसित हो रहे ग्राम सचिवालय को कामन सर्विस सेंटर के रूप में काम में लाने की योजना है. जहां ग्रामीणों को उनके आवेदन पर जाति, स्थायी निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, खसरा खतौनी की नकल आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस काम के लिए ग्रामीणों को मामूली शुल्क अदा करना होगा. बता दें कि यह 100 दिन की कार्ययोजना के तहत अमल में लाया जाएगा.
Also Read: UP MLC Election 2022: BJP के नाम दर्ज होगा एक और बड़ा रिकॉर्ड, विधान परिषद में भी मिल सकता है बहुमत
अभी तक इन दस्तावेजों को हासिल करने के लिए लोगों को अपने गांव से दूर कस्बे या शहर में स्थित कामन सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. हालांकि अब ग्राम पंचायत सहायक की मदद से पंचायत सचिव ही ये सारे दस्तावेज़ जारी कर सकेंगे. बता दें कि मंत्रालय की यह योजना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और अभी विधान परिषद के चुनाव की आचार संहिता लगी होने की वजह से नहीं हो पाए थे. अब विधानसभा चुनाव हो गये हैं और आज विधानपरिषद के भी चुनाव खत्म हो जाएंगे, जिसके बाद यह काम शुरू हो जाएगा. आचार संहिता लगी होने की वजह से बचे हुए ग्राम सचिवालयों के लिए फर्नीचर, कम्प्यूटर की खरीद, पंचायत भवनों के निर्माण का कार्य, इन भवनों के लिए जमीन की खरीद आदि के कार्य बाधित हो गए थे.