UP Violence: उत्तर प्रदेश में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद फैली हिंसा (violence) के मामले में अबतक 350 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, इस मामले में अबतक 13 एफईआर भी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद में 20, अंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 40, सहारनपुर में 84, प्रयागराज में 92, हाथरस में 55, अलीगढ़ में 6, लखीमपुर खीरी में 7 और जालौन में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर समेत कई अन्य शहरों में लोगों ने भाजपा प्रवक्ता नूपूर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था.
गौरतलब है कि गत शुक्रवार को हुए बवाल में प्रदेश के 9 जिलों में कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं, पुलिस की ओर से प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी बताए जा रहे मोहम्मद जावेद के घर पर रविवार को बुलजोडर चला. प्रशासन ने ऐसा आरोप लगाया है कि मोहम्मद जावेद ही प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी है और उसका घर अवैध था. हांलाकि जावेद के परिवार ने घर के अवैध होने की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि हम सारे टैक्स भर रहे थे तो घर अवैध कैसे है.
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज के बाद राज्य के कई जिलों में हुई हिंसा को लेकर साफ तौर पर कहा कि कोई दोषी पुलिस की कार्रवाई से बच न पाए. वहीं बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उससे जुड़ीं इमारतों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. कानपुर नगर निगम (KDA) के अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत स्वरूप नगर में मोहम्मद इश्तियाक की अवैध बिल्डिंग को बुलडोजर से गिरा दिया गया है.