Loading election data...

UP Weather Alert: बारिश के साथ तेज हवाएं कराएंगी ठंड का एहसास, कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी…

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बनी हुई है. तेज हवाएं फिर परेशन करेंगी और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2023 7:43 AM

Lucknow: राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. भयंकर शीतलहर और कोहरे के बाद इससे निजात मिली तो बारिश ने एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास कराया. अब कभी धूप निकलने के कारण सर्दी से राहत मिल रही है तो कभी बदली छाये रहने की वजह से ठंड फिर अपना असर दिखा रही है. दिन और रात के तापमान में भी इजाफा हो रहा है. इस बीच आज से तेज हवाएं चलने के आसार हैं, जिनकी वजह से शीतलहर का असर रहेगा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने के बाद जिस तरह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है, वह फिलहाल जारी रहेगा. इस वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं आज से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी हिस्से में ओलावृष्टि के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 29 जनवरी तक बारिश और कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बारिश की स्थिति बन रही है. जैसे-जैसे विक्षोभ आगे बढ़ेगा पानी तेज होगा. इस दौरान अत्यधिक तेज हवाएं भी चल सकती है.

मौसम की स्थिति के मद्देनजर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जनपदों में ओलावृष्टि की संभावना है.

Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मौसम में बदलाव, जानें कब होगी बारिश, शहर का वेदर अपडेट

मौसम विभाग की मानें तो गेहूं की फसल को इस बारिश से राहत मिलेगी. एक पानी और नहीं लगाना पड़ सकता है. हालांकि, आलू और मटर को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है. जिन स्थानों पर ओलावृष्टि अधिक हुई है वहां की ज्यादातर फसलें प्रभावित हुई हैं. आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने के कारण फसलों पर इसका असर और ज्यादा देखने को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version