UP Weather Update: जनवरी का महीना अपने शबाब पर है और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गलन ने परेशान कर रखा है. लगातार बढ़ रही सर्दी ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. लेकिन आने वाले 48 घंटे प्रदेशवासियों को और परेशान करेंगे. 20 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 21 से 23 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है. अगले 2-3 दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा (Dense Fog) छाया रहेगा.
Uttar Pradesh | Thick layer of fog affects visibility in Lucknow. Visuals from this morning. pic.twitter.com/eDTGU9ekYk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2022
मौसम विभाग के अनुसार मौसम फिर से करवट ले रहा है और अभी तापमान में और गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है यानी की सर्दी अपने चरम पर होने वाली है. मौसम विभाग ने बताया, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर भारत के ऊपर 21 जनवरी से सक्रिय हो रहा है. इसका असर हल्का होगा, लेकिन इसकी वजह बारिश की संभावना बनी हुई है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
IMD ने चेतावनी जाारी करते हुए बताया कि पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी. पिछले कुछ दिनों से इन जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठिठुरन का सितम जारी है. इस सप्ताह अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आस-पास रह सकता है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ गयी है.