UP Weather Update: जनवरी का महीना है और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गलन ने परेशान कर रखा है. लगातार बढ़ रही सर्दी ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. लेकिन आने वाले 48 घंटे प्रदेशवासियों को और परेशान करेंगे. मौसम विभाग के अनुसार मौसम फिर से करवट ले रहा है और अभी तापमान में और गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है यानी की सर्दी अपने चरम पर होने वाली है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का कहर देखने को मिलेगा. विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में सूबे के कई हिस्सों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी और शीतलहर (Cold Wave) भी चलेगी. विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर और शामली के आसपास क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने यूपी के मेरठ में भी बारिश की संभावना जताई थी.
Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें : उत्तर मध्य रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठिठुरन का सितम जारी है. अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आस-पास रह सकता है.मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 19 जनवरी को राजधानी में बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर के आसार देखा जा रहा है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ गयी है. 13 से 15 जनवरी के बीच पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर का असर देखने को मिला.