UP Weather Forecast : आज हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) सक्रिय है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी 5 अगस्त तक बारिश जारी रहने की बात कही है, जिसे लेकर 8 जिलो में अलर्ट जारी किया गया है.
UP Weather Forecast : मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने यूपी में 5 अगस्त बारिश जारी रहने की बात कही है. निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने व मानसून के कारण उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश होने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी कमी आई है.
पानी में डूबे 500 घर
बता दें, प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे आसपास के निचले इलाके में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे हैं. झांसी शहर में बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण लोगों को सड़कों पर नाव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. वहीं कानपुर में पांडु नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. यहां 500 घर डूब गए हैं, वहीं करीब 100 घर खाली हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में पांडु नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "यहां कम से कम 500 घर डूब गए हैं, लोग लगभग 100 घर खाली करके जा चुके हैं।" pic.twitter.com/kfSVngNABF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2021
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उसमें आगरा, झांसी, बांदा, ललितपुर, आगरा, हमीरपुर, महोबा, इटावा और जालौन शामिल हैं.
सरकार से मदद की अपील
बता दें, वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नाव संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इससे रोज कमाकर खाने वालों के सामने दिक्कतें पैदा हो गईं हैं. उनका कहना है कि स्थिति ऐसी हो गई है कि हमारे घरों के चूल्हे नहीं जल रहे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मदद करें.
उत्तर प्रदेश: गंगा नदी में पानी बढ़ने से वाराणसी में नाव संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
एक व्यक्ति ने बताया, "रोज़ कमाकर खाने वालों के सामने दिक़्क़तें पैदा हो गईं हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि नाव चलाने वालों के चूल्हे नहीं जल रहे। हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मदद करे।" pic.twitter.com/3PIQKhBr0l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Posted by : Achyut Kumar