UP Weather Update: यूपी में झुलसा रही गर्मी से जल्द मिलेगी राहत! इन जिलों में हो सकती है बारिश

UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा. इसके अलावा 15 अप्रैल को एक और विक्षोभ बनने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2022 7:06 AM

UP Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज दिन ब दिन बदलता जा रहा है. अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी के सितम का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है. वहीं मौसम विभाग की के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम में बदलाव होगा. प्रदेश में कहीं आसमान में बादल छाने के आसार हैं तो कहीं पूरे सप्ताह लू चलने की आंशका है. दूसरी तरफ कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है. ऐसे में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा. इसके अलावा 15 को एक और विक्षोभ बनने की संभावना है, जो 17 अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है.इसकी वजह से कानपुर, कन्नौज, इटावा, हरदोई, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, जालौन, महोबा और चित्रकूट आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम के इस बदलाव का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ पश्चिमी यूपी व कानपुर मंडल के जिलों में पड़ेगा.

Also Read: UP के सरकारी दफ्तरों में सुस्‍ती पर CM योगी सख्‍त, लंच के नाम पर घंटों गायब रहने वालों को मिला ये निर्देश

बारिश ही वजह से तापमान में भी कमी आ सकती है. बता दें कि प्रदेश में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. न्यूनतम तापमान भी मामूली बढ़त के साथ 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी अधिकतम 58 और न्यूनतम 18 प्रतिशत रही. प्रदेश में इन दिनों आलम ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है, और फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है.

Next Article

Exit mobile version