UP Weather: होली में कैसा रहेगा मौसम? भीषण गर्मी की तरफ बढ़ रहा यूपी का मौसम
UP Weather Report: आईएमडी के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है
UP Weather Report: होली का त्योहार अभी आया नहीं है और मौसम ने तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. पारे का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर चढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सोमवार को झांसी का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को 37.4 पर पहुंच गया. जबकि, बृहस्पतिवार को पारे का ग्राफ बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है.
आईएमडी के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है.मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं. इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है.
Also Read: Happy Holi 2022: जानिए होली से जुड़ी कथाएं और इसका महत्व, कैसा जाएगा पूरा साल ऐसे लगा सकते हैं अनुमान
होली में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क नजर आ रहा है. प्रदेश में पारा चढ़ने और तेज धूप निकलने से गर्मी भी बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की बात करें तो इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. होली में यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है पर गर्मी का प्रकोप रहेगा.