25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather: यूपी में आसमान से बरस रही आग, देश में सबसे गर्म रहा बांदा, पारा पहुंचा 48 डिग्री के पार

UP Weather Report: उत्तर प्रदेश समते देश के कई राज्यों में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है. झुलसाती तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.

UP Weather Report: उत्तर प्रदेश समते देश के कई राज्यों में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है. झुलसाती तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. प्रचंड गर्मी में सबसे ज्यादा बुंदेलखंड के जिले तप रहे हैं. शनिवार को बांदा की हालत सबसे ज्यादा खराब रही. बांदा में दिन का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.शनिवार को देश में सबसे गर्म बांदा रहा मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीन दशक का यह सबसे गर्म दिन था.वहीं राजधानी लखनऊ का भी यही हाल रहा जहां आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं.

यूपी की राजधानी में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं ने बुंदेलखंड का पारा चढ़ा रखा है.उत्तर प्रदेश में गर्मी से सभी जिलों का भी हाल बेहाल है. प्रयागराज, कानपुर, झांसी और आगरा समेत प्रदेश के करीब दर्जन भर जिलों में पारा 45 डिग्री या इससे ऊपर है. कानपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गर्मी का कहर जारी रहेगा.

Also Read: Gyanvapi Survey LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए आज का दिन बेहद अहम, मौजूद कमरों का खोला जाएगा ताला

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक हफ्ते में गर्मी और बढ़ेगी. गुप्ता के मुताबिक आने वाले 10-12 दिनों तक बारिश का आसार नहीं है. उन्होंने बताया कि 25 मई के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना बन सकती है. वही एक ओर जहां बढ़ा हुआ तापमान लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मरुस्थल से आने वाली हवाएं इस मुसीबत को और बढ़ाएगी ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें