UP Weather Update: राजधानी लखनऊ में अभी और सर्द होंगी रातें, जानें यूपी में आज का वेदर अपडेट
UP Weather Update: राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के बाद अब दिन भर मौसम सर्द रहने लगा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि, लखनऊ का न्यूनतम तामपान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियम रहने वाला है.
Lucknow News: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौसम (Weather) में तेजी से बदलाव आ रहा है. इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के बाद अब दिन भर मौसम सर्द (Cold) रहने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया कि, लखनऊ का न्यूनतम तामपान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियम रहने वाला है.
पछुआ हवाओं के चलते बढ़ने लगी सर्दी
दरअसल, राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में लगातार चल रही पछुआ हवाओं के चलते अब मौसम में नमी बढ़ने लगी है. यही कारण है कि रात में सिहरन भी बढ़ने लगी है. सुबह के कोहरे और मध्यम हवा से दिन में भी ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन पश्चिमी हवा से सर्दी बढ़ेगी.
राजधानी लखनऊ में धूप के साथ ठंडक भी
सर्द होते मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख एम दानिश का कहना है कि, पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के चलते दिन में धूप निकलने के साथ ही ठंडक भी बनी रहेगी. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. बुधवार को लखनऊ का अधिकतम मौसम 26.6 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि प्रदेशभर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.
मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो मुजफ्फरनगर में सबसे कम 8.6, अयोध्या में 9.5 और बरेली में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी लखनऊ में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. हालांकि, फिलहाम मौसम साफ है और धूप खिल रही है. हालांकि, राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेस (AQI) 169 दर्ज किया गया.