Loading election data...

UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, जानें आज का वेदर अपडेट

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के बाद अब दिन भर मौसम सर्द रहने लगा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि, अगले दो दिनों में लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2022 7:27 AM

UP Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौसम (Weather) में तेजी से बदलाव आ रहा है. इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. इस साल राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अगले दो दिनों तक प्रदेश में कई जगहों पर तेज हवा और ठंड बढ़ने की संभावना है.

यूपी में अभी और बढ़ेगी ठिठुरन

राजधानी लखनऊ के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी रात में सिहरन बढ़ने लगी है. रात को चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा रही है. फिलहाल, सर्दी में अभी और वृद्धि होगी, दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठिठुरन भी शुरू हो जाएगी. राजधानी लखनऊ में आज यानी सोमवार को सुबह मौसम काफी ठंडा है. इसके अलावा हल्का फॉग भी है. हालांकि, दिन में मौसम साफ रहने और धूप निकलने के कारण तापमान सामान्य रहने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: Weather News Today: बर्फबारी ने बढ़ायी ठंड, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम
पछुआ हवाओं के चलते बढ़ने लगी सर्दी

दरअसल, राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में लगातार चल रही पछुआ हवाओं के चलते अब मौसम में नमी बढ़ने लगी है. यही कारण है कि रात में सिहरन भी बढ़ने लगी है. सुबह के कोहरे और मध्यम हवा से दिन में भी ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन पश्चिमी हवा से सर्दी बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version