UP Weather Update: यूपी में गलन के साथ बढ़ी ठंड, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा. सोमवार के मुकाबले आज यानी बुधवार को कोहरा कम था. सुबह करीब 8 बजे तक कोहरा रहा इसके बाद धूप निकल आई. मौसम का कहना है कि गुरुवार रात ठण्ड बढ़ सकती है. 24 तक घना कोहरा रहेगा. आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम....

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2022 8:44 AM

Lucknow News: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाने लगा है. हवा में मामूली तेजी और सुबह कोहरे में कमी के कारण बुधवार यानी आज हल्की गलन महसूस हुई. मंगलवार को दिन का तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया.

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार,अगले एक सप्ताह तक उत्तर प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा. सोमवार के मुकाबले आज यानी बुधवार को कोहरा कम था. सुबह करीब 8 बजे तक कोहरा रहा इसके बाद धूप निकल आई. मौसम विभाग का कहना है कि, गुरुवार रात ठण्ड बढ़ सकती है. 24 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा.

यूपी में रात आठ बजे के बाद नहीं होगा बसों का संचालन

वहीं दूसरी ओर घने कोहरे के कारण प्रदेश में लगातार हो रहे रहे हादसों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने बसों के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. रोडवेज की ओर से अब रात आठ बजे से बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. जो बसें जहां पर रहेंगी वहां सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दी जाएंगी. अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है.

 मार्ग में कोहरा बढ़ने पर रोक दी जाएंगी बस

कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए निर्णय किया गया है कि यदि मार्ग पर कोहरा पाया जायेगा तो बसों को मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशनों, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ा कर दिया जाएगा. इसका निर्णय क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक या मौसम साफ होने के बाद ही बसों का संचालन पुनः किया जायेगा. लगभग एक माह तक कोहरे के मद्देनजर बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गयी है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

इधर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चार पहिया की स्पीड को 100 किमी प्रतिघंटा से घटकार 75 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है. जबकि दूसरी ओर भारी वाहनों की स्पीड 80 से घटाकर 60 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है. एमपी-1,2, 3, रोड नंबर-6 और डीएससी रोड की स्पीड लिमिट को 80 से घटाकर 60 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया. एलिवेटेड रोड पर चार पहिया वाहन की स्पीड को 50 किमी और भारी वाहन की स्पीड को 40 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है. यह नियम अगले साल 15 फरवरी तक लागू रहेगा.

Next Article

Exit mobile version