Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. फरवरी महीने के शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड से भी छुटकारा मिलने लगा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद ठंडी हवाओं की चेतावनी जारी की है.साथ ही आज यूपी में कई इलाकों में बदली और बारिश होने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही लखनऊ के कई हिस्सों में आज बारिश की भी उम्मीद जाताई जा रही है. लखनऊ में बादल और ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा.
नोएडा में धुंधले बादल छाए रहेंगे. आज के दिन नोएडा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग की माने तो नोएडा के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
मेरठ जिले में आज मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. मौसम विभाग की माने तो बादल साफ रहेंगे. लेकिन हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ आज मेरठ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
कानपुर में तेज बर्फीली हवाएं चलने से एक बार दिन में फिर सर्दी बढ़ गई है. मंगलवार को अधिकतम पारा 22.2 से गिरकर 19.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. रात के तापमान में अप्रत्याशित रूप से 3 डिग्री की वृद्धि हुई, और पारा 12.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. सीजन के तीन दिवसों में कुल 15.7 मिमी बारिश हुई. यह अपेक्षा से काफी कम है.
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. फरवरी के पहले सप्ताह में सुकून भरा मौसम रहेगा. रात का पारा 10 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके विपरीत दिन का तापमान 22-24 डिग्री पहुंचेगा. तेज सर्द हवाएं चलती रहेंगी. बीच-बीच तापमान में उतार-चढ़ाव भी संभव है.