UP Weather Update: पछुआ हवाओं ने फिर बढ़ाई सर्दी, बरसात और ओले गिरने की संभावना, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के कारण कई हिस्सों में सर्दी ने लोगों को परेशान किया. दिन में धूप के बीच रात में हवाओं के कारण सर्दी का एहसास बना हुआ है. वहीं अगले दो दिनो में बारिश के बीच ओले गिर सकते हैं. फरवरी से गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मौसम में उलटफेर देखने को मिल रहा है. शीतलहर के बाद पारे में जहां इजाफा से ठंड से राहत मिली. वहीं फिर बारिश, ओलावृष्टि के बीच सर्द हवाओं के कारण लगातार मौसम बदल रहा है. कभी गर्मी तो कभी सर्दी वापसी करती नजर आ रही है.
प्रदेश के कुछ हिस्सों में पछुआ हवाओं ने पारा 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा दिया. दिन में हवा की वजह से ठंड बनी हुई है. अगले दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके बाद 30 जनवरी को बदली और बरसात के बीच कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. अगले महीने से कई इलाकों में तेज हवाओं से राहत मिलेगी, जिससे ठंड कम हो जाएगी. अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
हफ्ता भर पहले अफगानिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ ने ठंड से राहत दिलाई थी. पश्चिमी हवाओं का जोर कम हुआ था और पूर्वी हवाओं ने जोर पकड़ा था. इस विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 29 जनवरी से बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है.
बरेली में दिन में सूरज निकलने से लोगों को गर्म कपड़ों में पसीना आने लगा है. मगर, रात को ठंड हो रही है. आने वाले दिनों में लगातार तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार जल्द ही गर्मी आएगी. फरवरी के पहले सप्ताह से ही लोग गर्म कपड़ों से बचने लगेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शनिवार तक तापमान में गिरावट संभव है. उसके बाद दो दिनों के दौरान तापमान दोबारा बढ़ सकता है. साथ ही आने वाले दिनों में घना कोहरा रहने की भी संभावना जताई जा रही है. राज्य की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है.