उत्तर प्रदेश में 20 मई से लगेगी क्लास, परीक्षा पर फैसला बाद में होगा
सरकार कोरोना संक्रमण के दौरान कोई खाली पेट ना सोये इसका भी ध्यान रख रही है इसके लिए अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजनाओं के तहत तीन माह के लिए प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निःशुल्क दिया जा रहा है. इतना ही नहीं ठेले पर दुकान लगाने वाले , मजदूरी करने वालों को सरकार 1000 रुपये का भत्ता भी दे रही है.
उत्तर प्रदेश में 9 से 12 वीं तक के साथ- साथ कॉलेज की ऑनलाइन क्लास 20 मई से शुरू हो रही है हालांकि परीक्षाओं पर निर्णय को लेक यह कहा गया कि इसका फैसला 20 मई के बाद लिया जायेगा. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में पाबंदियों को 24 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
सरकार कोरोना संक्रमण के दौरान कोई खाली पेट ना सोये इसका भी ध्यान रख रही है इसके लिए अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजनाओं के तहत तीन माह के लिए प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल निःशुल्क दिया जा रहा है. इतना ही नहीं ठेले पर दुकान लगाने वाले , मजदूरी करने वालों को सरकार 1000 रुपये का भत्ता भी दे रही है.
Also Read: कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए, वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि गरीबों की मदद से सरकार पीछे नहीं हटेगी.सीएम ने कहा, प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हरसम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है.
नयी गाइडलाइन के हिसाब से सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे लेकिन प्राथमिक शिक्षा को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थाओं में 20 मई से ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण के दौरान पढ़ाई पर और बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा असर पड़ा है. सरकार इन ऑनलाइन क्लास के जरिये बच्चों की पढ़ाई जारी रखना चाहती है.
Also Read:
इस वजह से बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का खतरा, डॉक्टरों ने कहा इन दवाओं के इस्तेमाल से बचें
बच्चों की परीक्षा कब होगी इसे लेकर अब भी संशय की स्थिति है केंद्र द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द करने और कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के फैसले के तुरंत बाद यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया था. अब विद्यार्थी इस इंतजार में है कि उनकी परीक्षाएं कब से शुरू होंगी.