IPL की तर्ज पर अलीगढ़ में हुआ जेपीएल, कैदियों ने खूब उड़ाए चौके-छक्के, राइटर पैंथर्स ने जीता खिताब
Aligarh News: जिला कारागार में कैदियों के बीच चल रहे अलीगढ़ जेल प्रीमियर लीग के फाइनल में राइटर पैंथर्स और दादों दबंग के बीच मुकाबला हुआ. दादों दबंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया.
Aligarh News: जिला कारागार में कैदियों के बीच खेले गए अलीगढ़ जेल प्रीमियर लीग के फाइनल में राइटर पैंथर्स ने दादों दबंग को 17 रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.
राइटर पैंथर्स बना चैंपियन… जिला कारागार में कैदियों के बीच चल रहे अलीगढ़ जेल प्रीमियर लीग के फाइनल में राइटर पैंथर्स और दादों दबंग के बीच मुकाबला हुआ. दादों दबंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. राइटर पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाए. जवाब में दादों दबंग ने लक्ष्य का पीछा किया, पर पूरी टीम 14.4 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई. राइटर पैंथर स्नेक दादा दबंग को 17 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. लीग में राइटर पैंथर्स के कप्तान राहुल चौहान को मैन ऑफ द मैच व दादों दबंग के संदीप को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
कैदियों को किया गया सम्मानित… अलीगढ़ जेल प्रीमियर लीग के फाइनल विजेता टीम राइटर पैंथर को अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की. लीग में विजेता- उपविजेता टीमों के सदस्य कैदी खिलाड़ियों को कमिश्नर गौरव दयाल, जेलर पी के सिंह ने सम्मानित किया. इस दौरान डिप्टी जेलर राजेश राय आफताब अंसारी, सुरेश कुमार, प्रिय कुमार मिश्र, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट आनंद कुमार पांडे, जेल वार्डन देवदत्त को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया.
कैदियों की 8 टीमों के बीच हुए मुकाबले…अलीगढ़ जेल प्रीमियर लीग में कैदियों की 8 टीमें बनाई गई. अलीगढ़ फाइटर्स, राइटर पैंथर्स, सनराइजर्स सादाबाद, हाथरस डिफेंडर्स, टप्पल पल्टन, गांधीपार्क वारियर्स, लोधा योद्धा, दादों दबंग टीमों के बीच मुक़ाबले हुए. कैदियों ने जमकर चौके छक्के लगाए.