यूपी में चुनावी राजनीति की आहट तेज है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक पार्टियों का नाम लिये बगैर इशारों में कांग्रेस को आतंकवाद की जननी और समाजवादी पार्टी को बिच्छू करार दे दिया है.
योगी आदित्यनाथ ने सरकारी योजना और राशन का जिक्र करते हुए कहा, साल 2017 से पहले गरीबों को राशन तक नहीं मिलता था, अब्बाजान कहे जाने वाले लोग गरीबों का राशन हजम कर जाते थे. यहां के लोगों का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था.
Also Read: देश के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी लगातार कर रहे हैं काम, जानिए इनकी खासियत
कुशीनगर में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विरोधी राजनीतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. यहां उन्होंने सबका साथ सबका विकास के नारे को दोहराया और पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, अब्बाजान कहे जाने वाले लोग राशन हजम कर जाते थे. गरीबों का राशन हजम करने वालों को जेल जाना होगा.
योगी आदित्यनाथ ने कप्तानगंज और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस मौके पर उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, पहले अब्बाजान गरीबों पर डकैती डालते थे. गरीब का अन्न सपा और बसपा के लोग खा जाते थे. नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली की जाती थी.
योगी ने इंसेफेलाइटिस नाम की बीमारी की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, 1977 से 2017 तक यह बीमारी हर साल 700 से एक हजार बच्चों की जान इस बीमारी की वजह से जाती थी. पीएम मोदी ने स्वच्छता का नारा दिया और इस अभियान के कारण ही यह बीमारी खत्म हो हो गयी. अब देश में बगैर किसी भेदभाव के योजनाएं चलायी जा रही हैं. हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है. कुशीनगर में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा.