UP News: प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में योगी सरकार, जल्द बदले जाएंगे वाराणसी-लखनऊ समेत चार जिलों के डीएम
Uttar Prdaesh News: वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है. राज्य के आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले किए जाएंगे. बेहतर परिणाम नहीं देने के चलते कई आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसर बदले जाएंगे.
Uttar Prdaesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद अधिकारियों का तबादला एक्सप्रेस शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही चार जिलों के डीएम बदले जा सकते हैं. जिन जिलों के डीएम का तबादला होना है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, इटावा और अलीगढ़ के नाम शामिल है. बता दें कि इन जिलों में जिलाधिकारी बनकर जमे हुए 4 आईएएस अफसरों को अब तबादले की गाज झेलनी ही पड़ेगी. ये चारों 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इन चारों को पदोन्नति मिले लंबा समय बीत चुका है.
बता दें कि 2006 बैच के सभी आईएएस अफसर सचिव स्तर पर पदोन्नत हो चुके हैं. 16 अप्रैल के बाद ज़िलों में तैनात 2006 बैच के आईएएस अफसरों को शासन में सचिव या मंडलों में मंडलायुक्त के रूप में तैनाती मिलेगी. इनमें से अधिकांश अफसरों उनके जिले में काम की काफी सराहना भी हुई है. मगर शासकीय नियमों के दायरे में बंधे होने की वजह से इनको अब अपना जिला छोड़ना ही पड़ेगा. इन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए जाएंगे. इनको 16 अप्रैल तक जिलाधिकारी आवास छोड़ना है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विशेष सचिव स्तर के आईएएस अफसर ही बतौर जिलाधिकारी काम करते हैं. सचिव स्तर के अधिकारियों को मंडलायुक्त बनाया जाता है. वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है. राज्य के आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले किए जाएंगे. बेहतर परिणाम नहीं देने के चलते कई आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसर बदले जाएंगे.
बता दें कि सत्ता में दोबारा वापसी के बाद योगी सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के आरोपी व मनबढ़ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सोनभद्र के डीएम को निलंबित किए जाने के एक सप्ताह के भीतर औरैया के डीएम सुनील वर्मा को भी भ्रष्टाचार के आरोप में और प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील में पदस्थ कार्मिक की मृत्यु के मामले में एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम को निलंबित कर दिया.