profilePicture

अलीगढ़ में रोजगार मेला 24 को, 3000 वैकेंसी के लिए आएंगी 30 कंपनियां, ऐसे करें आवेदन

सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं विवेकानन्द कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 30 कंपन‍ियों द्वारा 3000 पदों पर सेलेक्शन कर ऑफर लेटर दिये जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2022 3:41 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में 24 मई को लगने वाले विशाल रोजगार मेला में अलीगढ, गुरूग्राम, देहरादून, मेरठ, चंदौली, गाजियाबाद, लुधियाना की 30 कंपनियां 3000 पदों के लिए हाईस्कूल, इंटर, बीए, एमए, बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई अभ्यर्थियों का सेलेक्शन करेंगी. विवेकानन्द कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 24 मई को सुबह 10 बजे से आयोजित विशाल रोजगार मेले का शुभारम्भ अध्यक्ष श्रम एवं सेवायोजन रघुराज सिंह करेंगे.

आ रहीं ये 30 कंपनियां…

सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं विवेकानन्द कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 30 कंपन‍ियों द्वारा 3000 पदों पर बेरोजगारों का सलेक्शन कर वहीं पर ऑफर लैटर दिये जाएंगे. रोजगार मेले में अलीगढ, गुरूग्राम, देहरादून, मेरठ, चंदौली, गाजियाबाद, लुधियाना की 30 कंपनियां आ रही हैं. जिसमें सीएलएमएल व्हीकल्स प्रालि, मस्कट मैटल मैन्यूफैक्चर्स लि., टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर, आईटीएम एजूटेक, फैन्स बाजार प्रा.लि., श्री हरि सर्विस एवं रिलायंस निपोन इन्श्योरेंस अलीगढ़, जी4एस सिक्यौर सौल्यूंसस इण्डिया प्रा.लि. गुरूग्राम, सिनरजी कन्सलटेन्ट देहरादून, एचडीबी फाईनेन्स मेरठ, निशान्न्त समाज कल्याण फाउन्डेशन समिति चन्दौली, एएनएस डाटा टाईपिंग एंड सोफ्टवेयर सोल्यूशन प्रा.लि., अबिलिटीज इंडिया पिस्टन एंड रिंग्स प्रा. लि., कन्सट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट लार्सन एंड टुब्रो लि. गाजियाबाद, होली हर्ब्स प्राइवेट लि. लुधियाना, अलीगढ़ शामिल हैं.

इन पदों पर होगा सलेक्शन

रोजगार मेला में ऑपरेटर, टेक्नीशियन,एचआर, एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, सिक्योरिटी गार्ड, एकउटेन्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स रिप्रजेन्टिव, बीडीएम, फील्ड आफीसर, ट्रेनर, सुपरवाईजर, प्रोजेक्ट कार्डीनेटर, एरिया सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग काउन्सिलिग, प्रोडक्शन एसोसियेटस, ब्रान्च रिलेशनसिप, फेशर, आटोमोबाईल, मैकेनिकल, इलैक्टीकल, लाईफ प्लानिग आफीसर, एजेन्सी पार्टनर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन…

रोजगार मेले में शाम‍िल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वे तुरंत ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन करें. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे भी प्रतिभाग कर सकते हैं. 24 मई को सभी आवेदनकर्ता अपने साथ पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 2 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर आएं. किसी भी सूचना के लिए सेवायोजन कार्यालय एवं 0571-240330 पर संपर्क कर सकते हैं.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version