Loading election data...

Karnataka Hijab Row: बेपर्दा रहने पर आवारगी बढ़ती है, बोले शफीकुर रहमान बर्क

हिजाब को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आने वाले फैसले को लेकर संभल के सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया हैं. डा. बर्क ने बातचीत में कहा कि हिजाब तो इस्लाम का हिस्सा है. सांसद ने कहा कि इमानदारी से कहा जाए तो यह पूरी तरह से इस्लाम का मामला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 3:50 PM

Karnataka Hijab Row: बेपर्दा रहने पर आवारगी बढ़ती है, बोले शफीकुर रहमान बर्क lPrabhat Khabar UP

Karnataka Hijab Row: सांसद ने कहा कि इमानदारी से कहा जाए तो यह पूरी तरह से इस्लाम का मामला है. इस्लाम के अंदर जवान बेटियों व औरतों के लिए हिजाब का हुक्म दिया गया है. बहन बेटियां पर्दा में रहे. वह बेपर्दा होकर बाजार, गलियों में न घूमे. इससे हालात बिगड़ते हैं, आवारगी बढ़ती है. यदि पाबंदी लगी तो समाज काे सबसे ज्यादा नुकसान होगा. इस्लाम पर प्रभाव पड़ेगा. हिजाब इस्लाम का हुक्म है,

Next Article

Exit mobile version