Vande Metro: प्रयागराज से वाराणसी तक चलेगी वंदे मेट्रो, हाईटेक तकनीक और सुविधाओं से होगी लैस
Vande Metro: प्रयागराज से वाराणसी के लिए वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी. लोग अब प्रयागराज से वाराणसी तक वंदे मेट्रो में सफर करेंगे. वाराणसी कैंट स्टेशन से वंदे मेट्रो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर के साथ प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बीच चलेगी.
Vande Metro: प्रयागराज से वाराणसी के लिए वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी. लोग अब प्रयागराज से वाराणसी तक वंदे मेट्रो में सफर करेंगे. दरअसल इंटर सिटी ट्रेनों की जगह अब वंदे मेट्रो चलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट स्टेशन से वंदे मेट्रो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर के साथ प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बीच चलेगी. अगले वित्तीय साल 2023-24 में वंदे मेट्रो शुरू हो जाएगी. इस मेट्रो में इंटर सिटी ट्रेनों की तरह ही 8 से 10 कोच होंगे, और 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
वंदे मेट्रो में क्या मिलेगी सुविधा
दरअसल वंदे मेट्रो में वाई-फाई, एसी, स्लीपर और अनारक्षित बोगी होगी. इसके कारण लोगों को सड़क जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी वदे मेट्रो, प्रयागराज से वाराणसी, कानपुर से लखनऊ समेत अन्य कम दूरी वाले शहरों में चलाई जाएगी.
इन स्टेशनों पर खुलेंगे जन सुविधा केंद्र
बता दें रेलवे के स्टेशनों पर जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे. यह केंद्र वाराणसी कैंट स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन, प्रयागराज स्टेशन, अलीगढ़, कानपुर, फतेहपुर खुर्जा, प्रयागराज, छिक्की, मिर्जापुर, विंध्याचल, इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला में खोले जाएंगे. बता दें जनसुविधा केंद्रों पूरे 24 घंटे काम करेगा.
Also Read: प्रयागराज माघ मेला: संगम की रेती में तंबुओं की नगरी लेने लगी आकार, CM योगी ने विभागीय समन्वय पर दिया जोर
वाराणसी सिटी स्टेशन बनेगा सैटेलाइट स्टेशन
बताते चलें वाराणसी सिटी स्टेशन, सैटेलाइट स्टेशन बनेगा. बजट में इसके लिए 9.98 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं. स्टेशन परिसर के अंदर और बाहर स्लाइडिंग बूम बेट लगाया जाएगा. वाराणसी से प्रयागराज लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. जिस पर बजट में 150 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं.