Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में आज फिर होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष के पास दलील रखने का अंतिम मौका

ज्ञानवापी मामले में आज भी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी अपनी जवाबी बहस जारी रखेगी. कमेटी की बहस पूरी होने के बाद महिला वादियों के अधिवक्ता मसाजिद कमेटी की जवाबी बहस का प्रतिउत्तर देंगे. आज मुस्लिम पक्ष के पास दलील रखने का अंतिम मौका है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2022 8:04 AM

Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में आज एक बार फिर सुनवाई होनी है. आज भी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी अपनी जवाबी बहस जारी रखेगी. कमेटी की बहस पूरी होने के बाद वादनी महिलाओं के अधिवक्ता मसाजिद कमेटी की जवाबी बहस का प्रतिउत्तर देंगे. आज मुस्लिम पक्ष के पास दलील रखने का अंतिम मौका है.

जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी केस की मेरिट पर सुनवाई हुई. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की और से अधिवक्ता शमीम अहमद ने कहा कि, मस्जिद वक्फ की संपत्ति है. यह वक्फ संपत्ति के तौर पर दर्ज भी है. इसलिए सुनवाई का अधिकार सिविल कोर्ट को नहीं है, बल्कि वक्फ बोर्ड को है.

इसके साथ कोर्ट में वादी और प्रतिवादी पक्ष में यह सहमति बनी है कि मसाजिद कमेटी 23 अगस्त यानी आज अपनी जवाबी बहस जारी रखेगी. मसाजिद कमेटी की बहस पूरी होने के बाद वादनी महिलाओं के अधिवक्ता मसाजिद कमेटी की जवाबी बहस का प्रतिउत्तर देंगे. पिछली सुनवाई 18 अगस्त की तिथि पर प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया ने दोनों अधिवक्ताओं का वकालतनामा कोर्ट में पेश किया था. प्रतिवादी के 10 दिन का फिर समय मांगने पर कोर्ट ने 500 रुपए का हर्जाना लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए तिथि तय की थी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version