Varanasi Balloon Festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर

Varanasi: भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार से चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सैकड़ों फीट ऊंचाई से पर्यटकों ने काशी के विहंगम दृश्यों का आनंद लिया. आसमान का इस सफर के दौरान उन्होंने बेहद रोमांच का अनुभव किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2023 11:10 PM
undefined
Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 10

काशी में में सीएचएस मैदान से बैलून फेस्टिवल की शुरुआत की गई. हॉट एयर बैलून से काशी का भव्य नजारा देखने को मिला. गंगा के ऊपर बैलून से नीचे का नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो उठे.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 11

आसमान से वाराणसी की अद्भुत सुंदरता देख लोगों का मन प्रसन्न हो गया, आसमान में रंग बिरंगे उड़ते बैलून लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 12

काशी में इस बैलून फेस्टिवल की बेहद चर्चा हो रही है. काशी विश्वनाथ की नगरी में इन रंग बिरंगे बैलून की सुंदरता कई गुना बढ़ गई है. जिन लोगों ने अभी तक इस रोमांच के सफर के आनंद नहीं लिया है, वह इन्हें देखकर योजना बना रहे हैं.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 13

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं लिया है, तो ये बेहद अच्छा मौका है. हॉट एयर बैलून का सफर आपको यकीनन हमेशा याद रहेगा और रोमांच का अनुभव दिलाएगा.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 14

बैलून उड़ान के जरिए पर्यटक आसमान से वाराणसी और उसके आसपास के विहंगम दृश्यों का अविस्मरणीय आनंद ले सकते हैं. प्रत्येक बैलून में 30 यात्री यात्रा कर सकते हैं. हॉट एयर बैलून की सैर के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 15

धर्म, संस्कृति की नगरी काशी में बैलून फेस्टिवल लोगों के लिए अद्भुत एहसास दिलाने वाला है. वहीं मंगलवार को तीन हॉट एयर बैलून तेज हवा के कारण चंदौली पहुंच गए. मुगलसराय थाना क्षेत्र के हिनौली गांव में इनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 16

बैलून फेस्टिवल के अलावा काशी में बोट फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को बोट फेस्टिवल को लेकर भी पर्यटकों में बेहद उत्साह देखने को मिला.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 17

गंगा की लहरों के बीच नाव प्रतियोगिता का आयोजन पर्यटकों ने बेहद पसंद किया. गंगा में इन नावों की प्रतियोगिता का दृश्य बेहद बेहद आक​र्षित करने वाला था.

Varanasi balloon festival: हॉट एयर बैलून से दिखा काशी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने किया रोमांच का यादगार सफर 18

दशाश्वमेध घाट पर बोट रेस को हरी झंडी दिखाई गई. आसमान से इसका नजारा और भी देखने लायक था.

Exit mobile version