उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा में डूबकर पांच किशोरों की मौत हो गई. घटना वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सिपहिया घाट की है. मृतकों की पहचान रामनगर थाना के वारीगढ़ही के तौसीफ (17), फरदीन (14), शैफ (15), रिजवान (15) और सकी (14) के रूप में हुई है.जो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से थोड़ी ही दूर गंगा नदी में नहाने गए थे. जानकारी के मुताबिक पांचो दोस्त नहाने के लिए घर के पास ही गंगा घाट पर चले गए . कहा जा रहा है कि उसी समय उनमें एक ने टिक-टॉक पर वीडियो बनाने लगा और उस दौरान वह लड़का पानी में डूबने लगा. पानी में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने के दौरान ही बांकी के चार किशोर भी काल के मुंह में समा गए और नदी में डूबने से पांचो की मौत हो गई.
Also Read: कोरोना टेस्ट सैंपल लेकर अस्पताल से भाग गया बंदर, वायरल हो रहा वीडियो
गोताखोरों ने निकाली लाश :
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांचों किशोरों को नदी से निकालकर ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया.
ईद की सेल्फी ही अब हमारी दोस्ती की आखिरी निशानी :
मरने वालों में शामिल मोहम्मद सैफ के भाई आफताब और तौसीफ के जिगरी दोस्त आसिफ ने बताया कि गुरुवार शाम को मैं और अंबिकेश, रिजवान के साथ तौसीफ के घर गया था. यहां हमने ईद की सेवइयां खाई थीं. उस पल को यादगार बनाने के लिए एक सेल्फी ली थी. अब वही सेल्फी हमारी दोस्ती की आखिरी निशानी है.
मना करने पर भी नहीं माना, मौत खींचकर साथ ले गयी :
आसिफ ने बताया कि गुरुवार को ही तौसीफ जिद कर रहा था कि सभी लोग गंगा नहाने चलते हैं. मैंने उसे मना किया था कि ये समय ठीक नहीं है. घर पर ही नहाओ, लेकिन मना करने के बाद भी नहीं माना. शुक्रवार की सुबह तौसीफ, फरदीन, सैफ, रिजवान और लकी नहाने चले गये. मोहल्ले के हाजी साहब ने मना किया, फिर भी किसी ने नहीं माना.आसिफ भावुक होकर कहता है कि शायद मौत उन्हें वहां तक खींचकर ले गयी.
गंगा में कभी नहाने नहीं जाते थे, आज किस्मत ही खराब थी :
मृतक सैफ (15 वर्ष) के भाई आफताब ने बताया कि बच्चे उधर टहलने जरूर जाते थे. लेकिन, कभी गंगा में नहाते नहीं थे. शायद किस्मत खराब थी कि आज नहाने लगे और घटना घट गयी. आफताब ने बताया कि सैफ पढ़ायी भी करता था. वह मदरसे में कक्षा 8 में पढ़ता था. परिवार का पेट मजदूरी करके चलता है. हम 9 भाई हैं. सैफ चौथे नंबर का था.
Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya