Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श और VIP दर्शन पर रोक, जानिए कब तक रहेगा लागू
Varanasi News: नए साल के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर में स्पर्श दर्शन और वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने इस नियम को लागू किया है. यह नियम साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर और नए साल 2023 के पहले दिन ही लागू रहेगा.
Varanasi News: नए साल के मौके पर अधिकतर लोग धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं. अगर आप इस बार नए साल पर महादेव के दर्शन करने काशी विश्वनाथ आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. क्योंकि इस साल काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर में स्पर्श दर्शन और वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है.
भक्तों को केवल झांकी दर्शन से ही संतोष करना होगा. यह नियम भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखकर लागू किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं को भी कड़ा कर दिया गया है. गौरतलब है कि जब से काशी कॉरिडोर बना है तब से बाबा विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने नए साल पर छह से सात लाख तक श्रद्धालु के आने का अनुमान दिया है.
कब तक रहेगा लागू
भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन और वीआईपी दर्शन पर भी रोक लगा दी है. यह नियम साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर और नए साल 2023 के पहले दिन यानी एक जनवरी लागू रहेगा.
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में इस बार छह से सात लाख श्रद्धालुओं की आने की अनुमान दी गई है. इस भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और दर्शन प्रबंध किए जा रहे हैं. नए साल पर भक्तों की भारी संख्या को ध्यान में रखकर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा मंदिर परिसर के आस-पास वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. मंदिर में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. ताकि आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो. दो जनवरी 2023 से फिर भक्त स्पर्श और वीआईपी दर्शन कर सकेंगे.