सपा समर्थक को पसंद आया योगी सरकार का काम, CM से प्रभावित होकर बुलडोजर बाबा के नाम पर रखा टी स्टॉल का नाम

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पहली बार बीजेपी को वोट देने वाले सपा समर्थक ने अपनी दुकान का नाम 'बुलडोजर बाबा टी स्टाल एवं गौशाला लस्सी भंडार' रख दिया है. अपनी दुकान का नया नामकरण करते हुए कहा कि योगी सरकार यूपी में बहुत अच्छा काम कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2022 12:26 PM
an image

Varanasi News: प्रदेश में माफियाओं के अवैध कब्जे के खिलाफ योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे बुलडोजर ने जनता के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी है. बुलडोजर को लेकर आम जनता के बीच क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच काशी में बुलडोजर बाबा के नाम से खुला टी स्टाल सुर्खियों में आ गया है. खास बात ये है कि यह टी स्टॉल खोलने वाला दुकानदार सपा समर्थक है.

पहली बार बीजेपी को वोट देने वाले सपा समर्थक दुकानदार ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए अपनी अपनी चाय-लस्सी की दुकान का नाम ‘बुलडोजर बाबा टी स्टॉल एवं गौशाला लस्सी भंडार’ रख दिया है. अपनी दुकान का नया नामकरण करते हुए कहा कि योगी सरकार यूपी में बहुत अच्छा काम कर रही है.

बुलडोजर बाबा टी स्टॉल के नाम पर किया दुकान का नामकरण

विधानसभा चुनाव 2022 में सपा की प्रत्यक्ष रूप से लड़ाई बीजेपी से थी. ऐसे में सपा की हार के बाद पार्टी का वोटबैंक भी कुछ नाराज नजर आ रहा है. यादव बिरादरी का कोर वोटबैंक सपा के लिए रामबाण का कार्य करता रहा है. मगर इस बार के चुनाव में सब कुछ स्पष्ट हो गया कि जातीय समीकरण से बहुत दिनों तक राजनीति नहीं चल सकती, तभी तो सपा समर्थक ने बनारस में योगी सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर न सिर्फ बीजेपी को वोट दिया बल्कि सरकार बनने के बाद अपनी दुकान का नामकरण भी ‘बुलडोजर बाबा टी स्टॉल’ के नाम पर कर दिया.

माफिया-अपराधियों पर कार्रवाई से प्रभावित हुए रामसूरत यादव

वाराणसी के बड़ा लालपुर नटिनियादाई क्षेत्र निवासी रामसूरत यादव की चाय-लस्सी, दूध-दही, पनीर-रबड़ी और मलाई की दुकान है. अहमदपुर निवासी रामसूरत यादव को करीब दो साल से यह दुकान चला रहे हैं. उससे पहले वह मंडी में दूध बेचते थे. रामसूरत ने बीते दो साल से अपनी दुकान का कोई नाम नहीं रखा था. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो रामसूरत यादव ने अपनी दुकान का नाम ‘बुलडोजर बाबा टी स्टाल एवं गौशाला लस्सी भंडार’ रख दिया. दुकान के नए नामकरण के संबंध में पूछने पर रामसूरत ने कहा कि हमको बाबा की कार्यशैली बहुत अच्छी लगी. उन्होंने जिस तरह से माफिया-अपराधियों की काली कमाई पर बुलडोजर चलाया है. वह जबरदस्त है.

पहली बार दिया बीजेरी को वोट

रामसूरत यादव ने कहा कि, उन्होंने योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर इस बार पहली बार भाजपा को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘हर चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देते आ रहे हैं. उन्होंने कोरोना काल में योगी सरकार का काम काफी पसंद आया. किसी को खाने की दिक्कत नहीं हुई. बिजली की अब कोई समस्या नहीं है. सब लोग आराम से अपना काम कर रहे हैं और चोर-बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.’

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version